
मंदसौर। मीडिया सेल प्रभारी नितेश कृष्णन ने बताया कि अनिल सोनी हत्याकांड में आरोपी इमरान उर्फ चुन्नुलाला की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने हेतु न्यायालय से वारंट जारी करवाया था। किंतु इसके बावजुद भी वह फरार हो गया है तथा गिरफ्तारी से बच रहा है। इस कारण थाना प्रभारी शहर कोतवाली के द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संतोष कुमार चौहान मदंसौर के न्यायालय में चुन्नुलाला के विरूद्ध उद्घोषणा जारी करने हेतु निवेदन किया था जिस पर से माननीय न्यायालय के द्वार फरार आरोपी चुन्नुलाला के विरूद्ध उद्घोषणा जारी की गई है।
इस उद्घोषणा के पालन में चुन्नुलाला को 45 दिवस के भीतर न्यायालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। यदि इसके बावजुद भी चुन्नु लाला विहित अवधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो पुलिस ऐसी परिस्थिति में न्यायालय से उसकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही करवा सकती है।