
मंदसौर निप्र। सचिव मंदसौर न्यायिक जांच आयोग ने बताया कि मंदसौर में 6 जून, 2017 को किसान आंदोलन की जांच के लिये गठित न्यायिक जांच आयोग को कुल 179 शपथ-पत्र प्राप्त हुए है। अब तक मंदसौर कैम्प में आयोग 158 साक्षियों का परीक्षण कर चुका है। आयोग द्वारा जनता पक्ष के साक्षियों के बयान के लिये मंदसौर में 18 व 19 जनवरी 2018 तय की गई हैं। आयोग ने जनता पक्ष से अपेक्षा की हैं कि जिन्होंने शपथ-पत्र पेश न किए हो, तब भी वे आयोग के संज्ञान में कोई महत्वपूर्ण तथ्य लाना चाहते हो तो उक्त तारीखों में आयोग के समक्ष कलेक्टर कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर बयान दे सकते हैं।