
मतदाता जांच सुची कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदाता हेल्पलाईन मोबाइल एप्प, एनवीएसपी पोर्टल (www.nvsp.in ), मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 (केवल विशेष रूप से सक्षम लोगो केलिए) एवं मतदाता सहायता केन्द्र के माध्यम से से सूची देख सकते है। मतदाता सूची में अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों के विवरण की जांच कर सकते है और दस्तावेज की शुद्धता सुनिश्चित कर सकते है। संशोधन करने लायक जानकारी हो तो जरूरी संशोधन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन करें। परिवार का कोई भी सदस्य यदि स्थाई तौर पर स्थानांतरित हुआ है और वैसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल है, अथवा यदि परिवार के किसी मृत्य सदस्य का नाम मतदाता सूची में शामिल है तो वैसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए विधि अनुसार आवेदन करें। परिवार का कोई सदस्य यदि मतदाता सूची में शामिल हुए बिना रह गया है अथवा मतदाता सूची में शामिल होने योग्य परिवार का कोई सदस्य है तो वैसे सदस्य को शामिल करने के लिए जरूरी दस्तावेज सहित आवेदन करें। वर्तमान मतदान केन्द्र के बारे में कोई सुझाव हो तो प्रबंधक को अवगत कराएं।
स्वीकार्य दस्तावेज : भारतीय पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, अंकसुची(जिसमें जन्म दिनांक अकिंत हो), भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कोई भी दस्तावेज।