
मंदसौर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 64 वी राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जाहन्वी हाड़ा का राष्ट्रीय वालीबॉल बालिका मिनी वर्ग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। कोच अभिषेक सेठिया ने बताया कि यहा प्रतियोगिता 7 से 11 जनवरी 2019 तक आंध्र प्रदेश के कडप्पा में आयोजित होगी जिसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी इसके पूर्ण शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 25 अक्टूबर तक दमोह में आयोजित की गई जिसमें जाहन्वी हाड़ा ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करके उज्जैन संभाग को उप विजेता बनाया था उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ।