
मंदसौर निप्र। देर रात सीतामउ मार्ग पर स्थित ग्राम डिगांव के निकट एक मोड़ पर झायलों कार व बाईक में हुई भिड़ंत के परिणामस्वरूप बाईक पर सवार एक जातरू की मृत्यु हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
अफजलपुर पुलिस के अनुसार गुरूवार की देर शाम डिगांव के निकट हुए झायलों कार एवं बाईक की भिड़ंत में बाईक पर सवार आगर जिले के ग्राम कानर निवासी अनोखीलाल पिता कन्हैयालाल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार महेश पिता देवीसिंह 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे तत्काल उपचारहेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। बताया जाता है कि बाईक पर सवार दोनों युवक राजस्थान के तीर्थ रामदेवरा से दर्शन कर वापस अपने गॉव कानर जा रहे थे कि घटना हो गई। दुर्घटना के बाद झायलो कार भी खाई में जा गिरी। हालांकि घटना के बाद कार में सवार लोग फरार हो गये। पुलिस ने झायलों कार कं. एमपी 14 सीबी 1795 को जब्त कर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जॉच में लिया है। घटना के बाद कार चालक फरार बताय गया है।