
मंदसौर। सेन्ट थॉमस विद्यालय के खिलाड़ी विधार्थीओ ने लोट्स वेली विद्यालय द्वारा आयोजित मन्दसौर नीमच सहोदय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल आठ में से सात ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। चार वर्गो मैं आयोजित प्रीतियोगिता मैं बालिका सीनियर में रीया मालवी विजेता, देवांशी आसवानी उपविजेता, बालिका मिनी वर्ग मैं फाल्गुनी कवीश्वर विजेता, नीतिशा परमार उपविजेता, बालक सीनियर वर्ग मैं आशुतोष कवीश्वर विजेता, अथर्व पोरवाल उपविजेता, बालक मिनी वर्ग में दिव्यांश गुप्ता विजेता रहे, इन खिलाडि़यों एवं खेल प्रेशिक्षक श्री त्रिभुवन कविश्वर की उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्था मैनेजेर फादर केनेडी थॉमस,प्राचार्या सिस्टर सजीवा, उपप्राचार्या सिस्टर इसबेल,वरिष्ठ खेल प्रेशिक्षक अमरसिंह शेखावत शुभकामनाएं प्रदान की।उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह रावत ने दी।