
मंदसौर। वड़ोदरा गुजरात में 2 जनवरी से 6 जनवरी 2019 तक आयोजित राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के खिलाडी़ फाल्गुनी कवीश्वर, बालिका मिनी वर्ग 14वर्ष सेंट थॉमस स्कूल, निलांश डोसी बालक मिनी वर्ग 14 वर्ग वात्सल्य स्कूल का चयन हुआ। उनका चयन प्री नेशनल कैंप व् राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है मंदसौर जिले से लगभग 20 वर्षो बाद इन खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है इन खिलाडि़यों के चयन पर मंदसौर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकेश चेलावत, उपाध्यक्ष परमानन्द अग्रवाल, व् वरिष्ठ खिलाड़ी वैभव जैन, मनीष पोरवाल, जीतेन्द्र बुलचंदानी, सुनील जैन, दुष्यन्त शर्मा, आशीष तरवेचा, आदि ने बधाई दी है यह जानकारी मंदसौर जिला टेबल टेनिस के सचिव व् कोच त्रिभुवन कवीश्वर ने दी है।