
मंदसौर। शनिवार को प्रातः लगभग 11 बजे महू नीमच रोड़ बायपास पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
वायडीनगर पुलिस के अनुसार शनिवार को प्रातः लगभग 11 बजे ग्राम अघोरिया निवासी नागेश्वर पिता भेरूलाल पाटीदार अपनी भाभी कविता पति घनश्याम पाटीदार 20 वर्ष को बाईक पर बैठाकर मल्हारगढ तहसील के ग्राम पहेड़ा ले जा रहा था कि मंदसौर बॉयपास पर स्थित एक रिफायनरी के सामने एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार कविता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि मृतिका का देवर नागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुंसधान में लिया है।