
मंदसौर निप्र। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कयामपुर में ग्रीड के सामने बुधवार की प्रातः 11.30 बजे एक निजि यात्री बस ने बाईक पर सवार होकर जा रहे गंगाराम पिता देवाजी माली निवासी कयामपुर को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु सीतामउ अस्पताल भेजा गया जहाॅ प्रारंभिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिये रैफर किया गया।
एक अन्य घटना में नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डिडवास में एक ट्रक चालक ने बुधवार को लगभग दोपहर 3.30 बजे बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार बगदीराम पिता भंवरलाल डांगी 60 वर्ष निवासी डिडवास गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिन्हें तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि श्री डांगी की मृत्यु अस्पताल लाते समय ही रास्ते में हो गई थी। पुलिस ने मृतक का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है। दोनो घटनाओं में नाहरगढ़ पुलिस ने पृथक पृथक मामले दर्ज कर जाॅच में लिये है।
नगर के नरसिंहपुरा क्षेत्र में निवासरत संदीप पिता सुरेश कुमावत ने अपने ही घर सल्फास खाकर आत्महत्या करने के प्रयास किया। युवक कों तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहाॅ उसकी हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण ईलाज हेतु उदयपुर रैफर ले जाया गया। युवक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाथूलाल कामराज का पौत्र है।