
मन्दसौर। पोरवाल छात्रावास में मां अंबे की आराधना में सजी सांझ में महिला, युवक-युवतियों और बालिकाओं के कदम खूब थिरके। विशेष रूप से सजाये गरबा पांडाल में डांडियों की खनक गुंज रही थी। मौहाल शक्ति की भक्ति में रमा हुआ है। अवसर था जांगड़ा पोरवाल महिला मण्डल मंदसौर द्वारा पोरवाल छात्रावास पर दो दिवसीय ‘पोरवाल गरबा महोत्सव’ के समापन का। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने डांडिया सजाओं प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक डांडिया डेकोरेट किये।
महिला मण्डल अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने बताया कि सभी महिलाओं ने एक समान ड्रेस अप में महिलाओं ने गरबा नृत्य कर देवी मां की आराधना की। इस अवसर पर बच्चों, युवक-युवतियों, कपल, परिवारों, महिला-पुरूष व प्रत्येक वर्ग हेतु बेस्ट प्रस्तुति एवं वेल ड्रेसअप करने पर आकर्षक पुरस्कार दिये गये। फ्री स्टाईल डांडिया रास पर भी सभी ने अपने परिवार संग अलग-अलग तरीकों से गरबा प्रस्तुत किया।
अमृता-नीतिन रहे बेस्ट ड्रेसअप विजेता- महिला मण्डल प्रवक्ता प्रिया फरक्या, मनीषा पोरवाल, अनिता काला ने बताया कि बेस्ट ड्रेसअप विथ फैमिली प्रतियोगिता में अमृता-नीतिन फरक्या फैमिली प्रथम रहे। द्वितीय नितिका-निखिल मांदलिया व तृतीय राजेश-मजावदिया फैमिली रहे। डांडिया सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम चांदनी मेहता, द्वितीय मोनिका सेठिया एवं तृतीय सुधा फरक्या रही। निर्णायक सुनिता सेठिया एवं रेखा उदिया थे। विजेताओं को पुरस्कार दिलीप सेठिया सुठीवाले एवं बंशीलाल गुप्ता चित्तौड़वाले की ओर से प्रदान किये गये।
इस अवसर पर महिला मण्डल संरक्षक संतोष फरक्या, गीता पोरवाल, प्रीति गुप्ता, जागृति सेठिया, सीमा उदिया, शांति फरक्या, ममता मांदलिया, वंदना रत्नावत, रानी रत्नावत, गुणमाला धनोतिया, संतोष मांदलिया, माला मोदी, शकुंतला मोदी, किरण मांदलिया सहित अनेक महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे। संचालन सुधा फरक्या ने किया एवं आभार शकुंतला फरक्या ने माना।