
मंदसौर। मुख्य डाकघर की शाखा में अधिकतर समय मे ये देखने मे आया है कि यहा पर कर्मचारी अपने स्थान पर से नदारत ही रहते है। जिसके कारण आम ग्राहकों को आये दिन परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राहकों की इन समस्या को लेकर ग्राहक पंचायत मंदसौर द्वारा एक ज्ञापन पोस्ट मास्टर चंद्रप्रकाश पुरोहित को दिया।
ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नवनीत शर्मा, जिला सहसचिव विजय कोठारी ने बताया कि मंदसौर डाकघर पर आए दिन ग्राहक परेशान हो रहे है। ग्राहक पंचायत को जब ग्राहकों की परेशानी का पता चला तो आज ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी डाकघर पहुचे। यहा आज भी शाखा के अंदर मुख्य खिड़कियों पर कर्मचारी नदारत दिखे। जिसको लेकर डाकघर अधीक्षक को बुलाकर बताया गया। सदस्यो द्वारा ये बताया गया कि ये व्यवस्था यहा आये दिन बनी रहती है जिसपर उच्च अधिकारियों का भी ध्यान नही है। जिसके कारण ग्राहकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्राहक पंचायत की शिकायत पर तुरंत अपनी गलती स्वीकारते हुए अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगे से ऐसी समस्या आम ग्राहकों को नही होगी। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक उमरावसिंह जैन, जिला सचिव पीयूष जैन, शुभम भाटी, मिथुन वप्ता उपस्थित थे।