
मंदसौर। ढाई माह पहले मुल्तानपुरा में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले में पिता-पुत्र सहित फरार तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित हत्या करने के बाद मुंबई एवं अजमेर भाग गए थे। वहां वे अजमेर शरीफ की दरगाहों में रह रहे थे। आरोपितों से पुलिस ने एक बंदूक एवं दो देशी कट्टे बरामद किए हैं। मामले में दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार तीनों आरोपितों पर 1000-1000 रुपए का इनाम भी घोषित था।
वायडी नगर टीआई विनोदसिंह कुशवाह ने बताया कि ग्राम मुल्तानपुरा में 22 नवंबर 2018 को सार्वजनिक स्थान पर अभध भाषा का उपयोग करने की बात को लेकर हुए विवाद में मुल्तानपुरा निवासी इदरिश पिता इलियास मल्का (28) से रईस पिता अब्दूल सलाम मथारिया (24), अशफाक पिता शब्बीर पुत्तला, जावेद पिता शब्बीर पुत्तला, सरफराज पिता अब्दूल सलाम एवं अब्दुल सलाम पिता जानमोहम्मद मथारिया सभी निवासी मुल्तानपुरा ने एकमत होकर झगड़ा किया। इसी दौरान रईस ने इदरिश मल्का को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सभी पांचों आरोपित फरार हो गए। इनमें से जावेद एवं सरफराज को हत्याकांड के कुछ दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, बाद में दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया। हत्याकांड के अन्य आरोपित रईस, उसका पिता अब्दुल सलाम व साथी अशफाक को पुलिस ने गिरफ्तर किया है। इन आरोपितों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000-1000 रुपए का इनाम की घोषणा की गई थी। तीनों आरोपितों से घटना में प्रयुक्त बंदूक एवं दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। टीआई कुशवाह ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि फरारी के दौरान वे मुंबई तथा अजमेर शरीफ की दरगाहों में रह रहे थे।