
मन्दसौर। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर अखण्ड भारत तिरंगा यात्रा समिति की बैठक दशपुर कुंज में सम्पन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी गौरव अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष भी मंदसौर में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जिसमें काफी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता कर इसे सफल बनाया था। इस बार भी हमें इस तिरंगा यात्रा को और अधिक भव्य रूप देना है। मंदसौर नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल इसके लिये हमें ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा। आपने बताया कि यह तिरंगा यात्रा 14 अगस्त को दोप. 2 बजे आजाद चौक से निकाली जाएगी जो पुरे नगर में भ्रमण करेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि समिति में कोई पद नहीं रखा गया है सभी एक साथ एक जूट होकर कार्य करेंगे। तिरंगा हमारी आन-बान-शान क प्रतीक है। सबको इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करना चाहिए। बैठक में जितेश पण्ड्या, विक्की गोसर, गोलू शाह, राजेश राठौर ने भी अपने विचार रखकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर लाला नेक्स, इदरिस नागोरी, वैभव मराठा, प्रवीण दिवाकर, गोटी ठाकुर, दीपक बैरागी नांदवेल, गणेश कुमावत नान्दवेल, ब्रजेश सेन मारोठिया, नवीन खोखर, आशीष राठौर, राकेश कुमावत, रवि सुरावत, रितेश रावत आदि उपस्थित थे।