
मन्दसौर निप्र। विगत तीन दिन पुर्व बालागंज क्षेत्र से करण माली पिता राजेश माली बिना बताए घर से दिल्ली चला गया था जो गुरूवार को दोपहर वापस मेरठ मंदसौर रेल से घर पहुंच गया है। स्मरण रहें कि तीन दिन पूर्व बालक के पिता राजेश माली ने शहर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालक के सकुशल वापस लौट आने से सभी ने राहत की सांस ली है।