मन्दसौर। बस स्टेण्ड पर पान का व्यापार करने वालें श्री रूपनारायण जी मोदी के यहॉं तीसरी पोती होने पर मना जश्न, गाजे बाजे, मिठाईयों के साथ स्वागत किया गया। ढोल बजाकर घर तक लाये अपनी पोती को। आज एक और जहां कन्या भ्रूण हत्या के मामले बढ़ रहे है लड़की होने पर परिवार में निराशा का माहोल बना लेते है लोग, बच्ची के जन्म पर उस मासूम को मरने के लिए छोड़ देते है वेसे में मोदी जी ने एक नेक संदेश दिया है समाज को इससे सिख लेनी चाहिए…