
मंदसौर। नगर में चोरो का आतंक लगातार जारी है। रविवार को अज्ञात चोर नगर पालिका स्वीमींग पूल काम्प्लेक्स दशपुर गार्डन के पीछे से बाईक चुरा कर ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार दशपुर गार्डन के पीछे दोपहर 2 बजे करीब नगर पालिका काम्प्लेक्स स्थित सीए रितेश पारिख के यहां काम करने वाले युवक विनय मुंदड़ा की हिरो एचएफ डिलक्स क्रं एमपी 14 एमके 3599 चुरा कर ले गए। विनय मिण्डा द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।