
- – 1 लाख 50 हजार रूपये के 400 नये कम्बल वितरण हेतु उपलब्ध
- – महावीर पुस्तकालय वस्त्र वितरण समिति को सेवा का मौका मिला
मन्दसौर। संसदीय क्षेत्र नीमच-मंदसौर-जावरा की एकमात्र म.प्र. शासन से पंजीकृत संस्था सेवाभावी महावीर पुस्तकालय एवं निःशुल्क जीवनोपयोगी सामग्री वितरण समिति की सराहनीय सेवाओं से प्रभावित होकर जोधपुर जैन संघ के प्रमुख गुप्तदान दाता ने 400 रू. प्रति नग के 400 कम्बल जिनकी साईज 4 फुट x 7.50 फुट अच्छी क्वालिटी के खरीदकर समिति को भेजे है। समिति क्षेत्र में रहने वाले उन अत्यन्त गरीब व जरूरतमंद परिवारों को ढुढ़कर उनकी बस्ती, गांव व झुग्गी झोपड़ी में जाकर ठंडे मरते परिवारों को फ्री कम्बल ओढ़ाने की प्रक्रिया रोज रात को चालु है। समाज सेवी बन्धुओं ने औद्योगिक क्षेत्र के ईलाके में बसे 50 घुमन्तु (पारदी) समाज के सदस्यों के साथ ही कृषि उपज मण्डी क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, श्री कोल्ड से मंडी प्रांगण तक बसें मजदूरों, होटलों के गरीब मजदूरों, लॉ कालेज क्षेत्र व कालाखेत क्षेत्र के मामा मामी आदि को कम्बल दिये गये है। जिला जेल मन्दसौर में वृद्ध केदियों हेतु एवं नगर के 3 थानों में अस्थाई रात को पकड़े गये प्रस्तावित अपराधियों को ठंड से बचने के लिये 10-10 नये कम्बल प्रदान किये है। शीघ्र ही बिछाने हेतु दरीयां, चटाईया भी दी जावेगी। सभी समाज सेवी संस्थाओं एवं समाज सेवी महानुभावों से निवेदन है कि ठंडे मरते जरूरत मंद परिवारों को ढुंढ़कर उन तक कम्बल पहुंचाने की सेवा करके पुण्य कमावें या संस्था को उनके नाम व पते भेजे ताकि कम्बल उनके घर तक पहुंचाया जा सकें।