
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय खेल कुश्ती प्रतियोगिता (मुख्यमंत्री कप-2016) का आयोजन किया गया। जिसमें श्री दशपुर महाकालेश्वर व्यायाम शाला मंदसौर के जाबांज पहलवान योगेश पहलवान ने 50 से 54 किलोग्राम वेट में विजयी होकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। योगेश पहलवान को स्वर्ण पदक म.प्र. सरकार के उर्जा मंत्री पारस जैन ने प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार व्यायामशाला के सागर पहलवान ने जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मंदसौर में स्वर्ण पदक व मनीष पहलवान ने मंदसौर में आयोजित जिला स्तरीय जूड़ो-कराटे खेल प्रतियोगिता में विजय हांसिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन पहलवानों ने मंदसौर जिले के साथ ही अपने गुरू का नाम गौरवान्वित किया। विजय पहलवानों ने कहा कि खाचरौद, बड़ावदा, रामपुरा और मंदसौर जिले के सभी अखाड़ों के व्यायामशालाओं के गुरूभाईयों के आशीर्वाद व प्रेरणा से ये स्वर्ण सफलता प्राप्त की है।