
6 केन्द्रों पर सैकड़ों साधक कर रहे है प्रोटोकाल के तहत अभ्यास
मन्दसौर। 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिये दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा तैयारियां की जा रही है। संस्थान के नियमित 6 केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा जारी अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुसार साधकों को योग का प्रशिक्षण योग गुरू सुरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी साधक 21 जून को संजय गांधी उद्यान में प्रातः 6.30 बजे आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए दशपुर योग शिक्षा संस्थान सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि संस्थान के केन्द्र योग भवन स्टेडियम परिसर, दशपुर कुंज, शिव मंदिर रामटेकरी, साई मंदिर अभिनन्दन नगर एवं मेघदूत नगर उद्यान में प्रतिदिन सैकड़ों साधकों द्वारा योग का अभ्यास किया जा रहा है। जहां योग गुरू सुरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक राजकुमार अग्रवाल, प्रीति जैन, जिनेन्द्र उकावत, ओमप्रकाश गर्ग, बीना गर्ग, जी.डी. मित्तल, मनोज खत्री द्वारा योग सिखाया जा रहा है। दशपुर योग शिक्षा संस्थान ने सभी नगरवासियों, सामाजिक संगठनों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संजय गांधी उद्यान में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।