
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में दीपोत्सव पर्व पर नगर के सभी समाजों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा । इस आयोजन को वृहद रुप प्रदान करने हेतु आज 11 नवंबर रविवार को सभी समाजों की एक बैठक आयोजित की गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए दीपावली मिलन समारोह समिति, मंदसौर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की हर वर्ष की तरह नगर में दीपोत्सव पर्व पर सभी समाजों का एक दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी इस आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर के सभी समाजों की एक बैठक आज 11 नवम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे नई आबादी स्थित अमरदास हॉल में आयोजित की गई है । समिति ने सभी समाज के प्रतिनिधियों से उक्त आयोजित बैठक में उपस्थित रहकर अपने सुझाव प्रदान करने की अपील की है।