
गरोठ। दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पर दूसरे दिन भी दान राशि की गणना जारी रही। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, समिति के सचिव अनुकु ल जैन एसडीएम गरोठ के आदेशानुसार गुरुवार को मंदिर के दान पात्र खोले गए थे। मंदिर लेखापाल नरेंध शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भी देर शाम तक चली गणना में 13 लाख 87 हजार 700 रुपए की गणना की गई। पहले दिन नौ लाख 60 हजार 750 रुपए की गणना हुई थी। गणना का कार्य राजस्व विभाग पटवारी गण भानपुरा, शिक्षा विभाग गणक, जिला सहकारी बैंक बाबुल्दा कर्मचारी, मंदिर कर्मचारी एवं ग्राम कोटवारों द्वारा सम्पन्न कि या गया।