
सीतामऊ। सोमवार को लोकायुक्त टीआई बसन्त श्रीवास्तव ने नयाखेड़ा पटवारी रजनीश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। प्राप्त जानकार के अनुसार पटवारी मिश्रा ने 5 आरी जमीन की पावती बनाने के नाम पर सत्यनारायण पिता नरसिग रेबारी निवासी नयाखेड़ा से दो हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत सत्यनारायण ने लोकायुक्त को की थी सोमावार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी मिश्रा को उनके निवास रिद्धि सिद्धि कालोनी में 2000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसका धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम तहत मामला दर्ज किया गया है।