
समिति छोटे प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करें: बग्गा
मंदसौर, 6 अगस्त 2018 । नगर विकास प्रस्फुटन समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित पार्वती दालमील पर संपन्न हुई। इस अवसर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण सिंह बग्गा एवं मंडी व्यापारी सूरजमल अग्रवाल चाचाजी ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि मंडी व्यापारी दाऊ भाई विजयवर्गीय, रमेश भाई काबरा, जन अभियान परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ.क्षितिज पुरोहित एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष विनोद मेहता उपस्थित थे।
वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरणसिंह बग्गा ने कहा कि नगर विकास प्रस्फुटन समिति छोटे प्रोजेक्ट लेकर कार्य करें। जो भी कार्य हो वह 100 प्रतिशत पूर्णता की ओर बढ़ना चाहिए। हम सौ पौधे नहीं लगाए केवल10 पौधे लगाए लेकिन उनका पोषण होना जरुरी है। समिति इसका विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव प्रकाश सिसौदिया ने बताया कि आज सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा। तत्पश्चात प्रथम चरण में25 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य समिति पौधारोपण का आयोजन करेगी। समय-समय पर जिला प्रशासन के सहयोग से बड़े प्रकल्पों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सहसचिव सत्येन्द्रसिंह सोम, उपाध्यक्ष कन्हैया कुमावत, सदस्य सीए विकास भंडारी,डॉ. गिरीश शर्मा, नवीन कुमार सगरावत, चेतन जोशी, ब्रजेश आर्य, भारतसिंह चंद्रावत, विजय कोठारी, अरुण मारु, सुनिल पोरवाल, संजय संघवी, संदीप सिंह राजपूत,उज्जवल बडसोलिया, गगन कुरिल, दिनेश चंदवानी, दीपक गेहलोत, संदीप जैन, संजय मंगल, सुबोध शर्मा, संजय नीमा, राजेश देवड़ा, रवि ग्वाला एवं गोविंद नागदा उपस्थित थे । बैठक के अंत में आभार नगर विकास प्रस्फुटन समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमावत ने माना।