
मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्र के न्यायालय में पूरक चालान पेश किया है। न्यायालय में विचारण के दौरान भी कई विषयों पर विवेचना ओपन रहेगी। एसआईटी और विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आए है। उन विषयों को लेकर विवेचना ओपन रखी गई है। चालान एडीपीओ नितेश कृष्णन ने पेश किया। इस मामले में फिंगर प्रिंट रिपोर्ट भोपाल से आना शेष है।
88 वें दिन किया पुलिस ने पूरक चालान पेश
17 जनवरी 2019 को नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या जिला सहकारी बैंक के सामने नईआबादी रोड पर शाम करीब साढ़े सात बजे आरोपी मनीष ने तीन गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस को मनीष ने 25 हजार रूपए नहीं देने व स्वयं के अन्य काम नहीं होने पर नपाध्यक्ष की हत्या करना बताया था। बाद में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी द्वारा मंदसौर पहुंचकर कईलोगों से पूछताछ की गई थी। उसके आधार पर एसआईटी द्वारा करीब १० से १५ ङ्क्षबदू का प्रतिवदेन पुलिस अधीक्षक को दिया गया था। इस मामले में नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला द्वारा चालान तैयार किया गया। उनके द्वारा मंदसौर चालान सोमवार को भेजा गया। कोर्ट मुंशी द्वारा चालान न्यायालय में पेश किया गया।
पूरक चालान किया पेश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक सबूत के आधार पर समायवधि में चालान पेश करने की बाध्यता रहती है। उसके तहत पूरक चालन पेश किया गया है। अभी फाइनल चालान पेश नहीं किया गया है। एसआईटी द्वारा बताए गए और अन्य तथ्य जो विवेचना के अंतर्गत आए थे। उन विषयों को लेकर अभी ओपन रखा गया है। एडीपीओ नितेष कृष्णन ने बताया कि 160 पेज का चालान पेश किया गया है। इसमें करीब 70 गवाह है। फिंगर प्रिंट रिपोर्ट आना शेष है। बेलेस्टिक रिपोर्ट अभियोजन के पक्ष में है।