
मंदसौर निप्र। नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने नगर पालिका के तकनीकी अमले के साथ शिवना नदी पर नवीन पुलिया बनाने हेतु स्थल निरिक्षण किया। कलेक्टेªट कार्यालय के समीप स्थित काश्स्तकार होटल के समीप बने मार्ग को सीतामउ फाटक से जोडने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर नवीन पुलिया (रपट) का निर्माण किया जाना है। नगर पालिका परिषद के द्वारा प्रस्तावित निर्माण स्थल को देखने व इस योजना का प्राकलन तैयार करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री बंधवार ने स्थल निरिक्षण किया। यह पुलिया काश्स्तकार होटल के नीचे की और जाने वाले मार्ग से हजरत शाह विलायत चंदन चिश्ती दरगाह वाले मार्ग को जोडेगी । इस पुलिया के बनने से सीतामउ फाटक से कलेक्टर कार्यालय व शहर क्षैत्र पहुॅचना आसान होगा। शहर क्षैत्र भोईवाडा, कांजीवाडा आदि क्षैत्रो के नागरिक भी सीधे सीतामउ फाटक पहुॅच सकेगे। इस अवसर पर नपा सभापतिगण मुकेश खमेसरा, पुलकित पटवा, अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के प्रांत मंत्री बंटी चौहान, नपा उपयंत्री आयुष सिंह, समयपाल प्रवीण शर्मा भी मौके पर उपस्थित थे।