
मंदसौर। नगर पालिका परिषद के द्वारा आगामी समय में आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर सफाई व्यवस्था को ओर दुरस्त बनाने के लिये गुरुवार को नपा सभागृह में नपा के सफाई दरोगाओं की बैङ्गक ली गयी। नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार, नपा स्वास्थ्य सभापति श्री विनोद डगवार, एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री केजी उपाध्याय, ने नपा परिषद मंदसौर में कार्यरत सभी प्रभारी दरोगाओं की बैठक ली।
नपाध्यक्ष श्री बंधवार ने बैठक में कहा कि ग्रीष्म ऋतु में मच्छरो की तादात बढने की अधिक संभावना होती है। इसी कारण नालियो की सही तरिके से सफाई हो तथा किटनाशक दवाईयों का छिड़काव हो यह सुनिश्चित करने के लिये यह बैठक रखी गयी है। आगामी समय में आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर सफाई व्यवस्था दुरस्त रहे, जहां भी आवश्यकता है वहां किटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जाये। वर्षा ऋतु के पूर्व नपा के बड़े नालोकी भी विशेष सफाई करायेगी। आपने कहा कि दोपहर की पाली में सभी कर्मचारी आवश्यक रुप से कार्य करे यह नपा सफाई दरोगा सुनिश्चित करे। आपने कहा कि सफाई के लिये लगायी गयी कचरा गाड़ियो में गीला व सुखा कचरा अलग- अलग डाला जाये इसके लिये लोगो में जागृति लाने के लिये सफाई दरोगा काम करे। नपा परिषद ने सार्वजनिक शौचालयो की सफाई के लिये जो अस्थायी कर्मी तैनात किये है उनसे शौचालय की सफाई व देखरेख का ही कार्य लिया जाये। नपा ने बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की है जिन कर्मचारियो की उपस्थिति दर्ज करने में करे। बैठक में बडी संख्या में सफाई दरोगा उपस्थित थे।