
Story Highlights
- चित्र के लाल घेरे मे पानी की मेन पाईप लाईन
मंदसौर निप्र। नगर पालिका की उदासिनता व अनदेखी से मन्दसौर नगर में सभी दूर नालो पर अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। नयापुरा रोड़ पर भी वर्षो पुराना एक चैडा नाला बना हुआ है। उस नाले के अन्दर कई लोगो ने अपने घरो में सैफ्टीक टैंक न बनाते हुए लेट्रिंग के पाईप इस नाले में डायरेक्ट छोड़ दिये गये है जिससे यह नाला जाम हो गया है एवं इसमें पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है क्योकि मल की गाद के कारण पूरा नाला भर गया है अब चूकी कई वर्षो बाद इस नाले की सफाई हो रही है तो नगर पालिका को चाहिए कि इन लोगो के लेटिंग पाईप को प्रतिबंधित किया जाये जिससे आगे फिर इस नाले में मल भर कर जाम न हो और इन सभी के घरो में सैफ्टीक टैकं का निर्माण करवाया जाये इस नाले के करीब दो फीट दूर ही पानी की मेन पाइप लाइन जा रही है जिसमें इस नाले का गंदा पानी भरने से रिस कर इस पुरानी हो चुकि नल
की पाइप लाईन में जा रहा है।