
मंदसौर। नीमच से स्थानांतरित होकर एसपी तुषाकांत विद्यार्थी सोमवार को मंदसौर पंहुचे। एसपी दोपहर को मंदसौर आए और आते ही उन्होने कार्यभार ग्रहण कर कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर क्राईम बैठक कर जिले के अपराधों की जानकारी ली। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी ने कार्यभार करने के पूर्व भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पंहुचकर भूतभावन की पूजा अर्चना कर वंदन किया।
स्मरण रहें कि श्री विद्यार्थी पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के स्थान पर पदस्थ हुए है। श्री सिंह का स्थानानंतरण भोपाल हुआ है वे रिलिव होकर भोपाल के लिए रवाना हो गए है।