
मंदसौर। नानेश नगर में बुधवार गुरूवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस गस्त व्यवस्था को करारा जवाब दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानेश नगर निवासी कुंदनमल कोठारी के मकान पर बीती रात चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाते हुए तीन कमरों के 6 ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर कोठारी परिवार के यहां से लगभग 264 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ लगभग 80 हजार नगद भी चुराकर ले गए हैं।
चोरी में 50 ग्राम सोने की चार चुडि़यां हाथ फुल व बिछियां लगभग 70 ग्राम हारसेट 20 ग्राम, नाक कान के दो तीन जोडे, 50 ग्राम का मंगलसूत्र, 50 ग्राम का हारसेट, 4 – 5 अंगुठियां जिसका वजन 39 ग्राम है। घटना के समय कोठारी परिवार मुंबई यात्रा पर था। पुलिस ने घटना के बाद घटना स्थल का मुआयना करते हुए पुलिस डॉग को भी भेजा था। लेकिन चोरो का कोई पता नहीं चला सका है।