
मंदसौर। सोमवार को नारायणगढ़ के थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव की टीम जिसमें सउनि महेश शर्मा, प्रआर विजेश सिंह, प्रआर दिनेश खिंचावत, आर 250 राजेश शर्मा और चालक 689 हुकुम सिंह ने सक्रिय रहकर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आरजे 14 सीएम 1669 अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर जाने वाली है। जो सूचना पर कित्तुखेड़ी फंटा झार्डा गोपालपुरा आम रोड़ पर नाकाबंदी करते समय दोपहर 3.30 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका। जिसमें बाबुलाल पिता कन्हैयालाल उम्र 32 वर्ष रिक्शा डंगरवाड़ा जिला जयपुर और नरेन्द्र उर्फ राजु पिता कन्हैयालाल सांसी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रिक्शा डंगरवाड़ा जिला जयपुर थे। जो कार की तलाशी लेते समय कार की पिछली सीट पर दो काले स्लेटी रंग के प्लास्टिक के बोरे जिनमें 52 किलों अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला जिसें प्राप्त किया था। गिरफ्तार आरोपियों से मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी सगे भाई है।