
मंदसौर। ’प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामभक्त पवनपुत्र हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाऐगा। यह जानकारी देते हुए बालाजी भक्तो ने बताया कि 11 अप्रैल मंगलवार को जग्गाखेडी साबाखेडा फंटा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाऐगा। प्रातः 7 बजे जग्गाखेडी से ध्वजा यात्रा निकाली जाऐगी जो पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर पहुॅचेगी, प्रातः 9 बजे हवन व 11.30 महाआरती का आयोजन किया जाऐगा तत्पश्चात महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन किया जाऐगा। ज्ञात हो पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में दशामाता की मूर्ति भी स्थापित है जो पुरे मंदसौर में कही भी नही स्थापित नही है। सभी धर्मप्रेमी जनता से आग्रह है कि वे अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेकर प्रसादी ग्रहण करे।