
पिपलियामंडी। जिनिंग मैदान में शादी के दौरान फिल्म पद्मावत का गाना बजने पर एक युवक ने डीजे पर तोड़फोड़ कर महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने युवक पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नीमच निवासी महिला ने पति के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि गांधी चौराहे के पीछे जिनिंग मैदान में परिवार में एक शादी आयोजन के दौरान डीजे पर पद्मावत फिल्म के घूमर गाने पर मेरी बेटी नृत्य कर रही थी। तभी समीप ही रहने वाला महेंद्रसिंह पंवार वहां आया और डीजे में तोड़फोड़ कर मारपीट की एवं अपशब्द भी कहे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।