
मंदसौर। लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों पर चालानी कार्यवाही लगातार जारी है। इस कार्यवाही के अंतर्गत अवैध हूटर, अनधिकृत रूप से लगे सायरन एवं नियम विरुद्ध लगे नंबर प्लेट लगाने पर चलानी कार्यवाही की गयी। इस प्रकार की कार्यवाही लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक सतत रूप से जारी रहेगी। वाहन चेकिंग अभियान के तहत गत 6 दिवस में 95 वाहनों पर कार्यवाही कर 1 लाख 14 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया है। जिसमें वाहनों की बाडी मे बिना अनुमति के फेरबदल के 18 प्रकरण में 18 हजार रूपये, वाहनों में अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर लगाने के 29 प्रकरण में 14 हजार 500 रूपये, बिना परमीट के संचालित वाहनों के 8 प्रकरणों में 26 हजार रूपये एवं अन्यल कार्यवाही के 40 प्रकरणों में 56 हजार रूपये शामिल है।