
यह निर्णय शुक्रवार को हुई पशुपतिनाथ मेला समिति की बैठक में हुए। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चीन की भारत विराेधी नीति को लेकर देशभर में चल रहे विरोध का समर्थन किया। वाहन स्टैंड को लेकर पूर्व में मिली शिकायताें और दुर्व्यवहार को लेकर तय हुआ कि इस नपा वाहनों को रखने की जगह तय करेगी। वाहन स्टैंड संचालन का ठेका नहीं दिया जाएगा। लोग सुविधा व जिम्मेदारी से वाहन तय जगह पर नि:शुल्क रख सकेंगे। मेला सभापति संध्या शर्मा सहित अन्य ने सांस्कृतिक व अन्य रंगमंचीय कार्यक्रम को लेकर सुझाव दिए। समिति सदस्य सुभाष गढ़वाल, नरेंद्र बारिया, राधिका शास्त्री, विद्या दशोरा, रंजना पाटिल ,नपा सीएमओ हिमांशु भट्ट, राजेंद्र नीमा, विजय मांदलिया सहित अन्य मौजूद थे।
नगर पालिका का खेमा इस वर्ष नियमों में उलझ गये है व अंतत: ई-टेंडरिंग की तैयारी की बैठक में बताया कि पूर्व में ऑफ लाइन टेंडर जारी हुए थे। इसमें 11 अलग-अलग कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई थी। अब पोस्टर छपाई, शील्ड निर्माण, फूलों के गुलदस्ते, वाहन व्यवस्था के टेंडर ही हो पाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित बिजली, टेंट, साउंड व्यवस्था की लागत 1 लाख से ज्यादा होने पर ई-टेंडर 27 अक्टूबर तक खुलेंगे। पूर्व में टेंडर प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक पूरी करना थी। टेंडरों को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।