
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को अचानक एक सांप के घुस जाने से आस पास के लोगों व कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले भी दो दिन पूर्व एक नागिन को वहां से पकड़ा गया था। नागिन एसपी कार्यालय के परिसर में घूमती हुई दिखाई दी तभी वहां काम कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे देखा और नागिन को पकड़ा था। रविवार को फिर एक कोबरा संाप कार्यालय में घुस गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद कुछ कर्मचारी वहां पर ऑफिस का कार्य निपटा रहे थे, तभी ऑफिस में एक 8 फीट लंबा सांप दिखाई दिया, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मंचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग में ही प्रधान आरक्षक और ड्राइवर रशीद खान को दी। मौके पर पहुंचे रशीद खान ने पलक झपकते ही 8 फीट लंबा सांप पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि रशीद खान अभी तक सैकड़ों सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं, पुलिस की नौकरी के साथ जब कहीं सांप की घुसने की खबर आती है, रशीद खान वहां पर पहुंच जाते हैं और सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ते हैं।