
नाहरगढ़ निप्र। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह, व एसडीओपी भारत भुषण चौधरी के नेतृत्व मे मादक पदार्थ एंव अवैध शराब तस्करी के आपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान मे नाहरगढ थाना प्रभारी उनि. मधु राठौर द्वारा टीम के रूप मे उनि लाखनसिह, सउनि विजयसिह चौहान, प्रआर 298 नासीरउद्दीन, प्रआर 355 छगनलाल, आर 295 राकेश शर्मा, आर 294 प्रेमसिह, आर 86 जीवनसिह, आर 207 विरेन्द्रसिह मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर शमशान के पास ग्राम सुठी पर अवैध शराब रखी होने की सुचना पर टीम द्वारा शमशान के पास ग्राम सुठी दबीश दी गई जहा पुलिस देखकर आरोपी गजेन्द्रसिह पिता तकेसिह राजपुत निवासी सुठी एंव नितेश पिता मांगीलाल गोस्वामी नि. सुठी दोनो मोटर सायकल से भागे जिनका काफी दुर तक पिछा कर पकडने का प्रयास किया जो फरार हो गये मौके पर 54 पेटी देशी मसाला शराब व 24 पेटी देशी प्लेन शराब 702 बल्क लीटर किमती 261000ध्- रूपये जप्त कर आरोपी गजेन्द्रसिह पिता तकेसिह राजपुत निवासी सुठी एंव नितेश पिता मांगीलाल गोस्वामी नि. सुठी के विरूद्ध थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमाक 57ध्18 धारा 34(2) आबकारी का एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।