
मिली जानकारी के अनुसार नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार सुबह 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कक्ष क्र. 2 में बैठे प्रायवेट परीक्षार्थी दिलीप पिता बाबूलाल निवासी सेमली सुबह 11:25 बजे जल्दबाजी में टेबल पर पेपर रखकर उत्तर पुस्तिका अपने साथ लेकर चला गया। बाद में पर्यवेक्षक कुसुम विजयवर्गीय व सतपाल आर्य ने 30 छात्रों की कॉपी जमा की तो एक कम निकली। घबराकर केंद्राध्यक्ष हरिनारायण रैकवार को सूचना दी। केंद्राध्यक्ष ने छात्र का रिकॉर्ड निकालकार उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर परीक्षार्थी दिलीप के मोबाइल नंबर लिए। दिलीप से बात की तो वह ग्राम जोगनी में मजदूरी कर रहा था। तब ग्राम सेमली के स्कूल से एक शिक्षक व चपरासी को उसके घर भेजा फिर जोगनी में जाकर उसे ढूंढा। दिलीप से उत्तर पुस्तिका की पूछा तो कक्ष में छोड़कर गया हूं और पेपर कनघट्टी की एक अन्य छात्रा के बैग में रखा हैं। तब कनघट्टी स्कूल से शिक्षक, प्यून व अन्य कर्मचारी छात्रा के यहां पहुंचे तो बैग से उत्तर पुस्तिका मिली। उसे जब्त कर परीक्षा केंद्र लाया गया। नकल प्रकरण बनाकर बोर्ड को भेजा गया ।
जल्दी में ले गयाः दिलीप ने बताया कि वह मजदूरी करता हैं। जल्दबाजी में उत्तरपुस्तिका लेकर चला गया और उत्तर पुस्तिका को छात्रा के बैग में रख दिया और मजदूरी पर निकल गया ।