
मंदसौर / जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारीमंत्री अर्चना चिटनीस व सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के बीच तीखी नोकझोक के बाद हरदीप सिंह डंग बैठक का बहिष्कार करके चले गए ।
श्री डंग ने सिम्पल समाचार को बताया है की प्रभारीमंत्री बैठक में खुद ही बोलती है , जिला पंचायत अध्यक्ष / सदस्यो अधिकारीयों तक को बोलने नही देती है ।
आज जब नाहरगढ में 3 साल पहले घोषित 80 लाख के स्टेडीयम का निर्माण शुरु न होने , जिले मे स्वास्थ सेवांए चरमराने व फसल बीमा क्रियान्वयन, लचर कानुन व्यवस्था सहीत अन्य आमजन सम्बन्धी मुद्दे पर मैने बोलना शुरु कीया तो प्रभारीमंत्री महोदया सुनने तक को तैयार नही है इसलिये हमारे द्वारा बैठक का बहीष्कार कर दिया गया है ।