
मन्दसौर निप्र। जिले की प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन की महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने रविवार को गोल चैराहा स्थित नपा के द्वारा संचालित पं. दीनदयाल रसोई केन्द्र का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद यहां भोजन भी किया। प्रभारी मंत्री ने पाॅच रूपये देकर टोकन प्राप्त किया और भोजन किया। यहां भोजन बनाने वाली मंजू सौलंकी व हेमलता को भी अपने हाथों से खाना खिलाया है। यहां जो भोजन मिल रहा है वह स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता का है, यहां के भोजन में स्वाद हमारी बहनों के हाथों व वात्सल्य भाव का है। प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनिस ने यहां नपा परिषद् की व्यवस्थाओं की भी सराहना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला भाजपाध्यक्ष देवीलाल धाकड़, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, सीएमओ संजेश गुप्ता, रसोई केन्द्र के व्यवस्थापक मनोज व्यास, अजय आसेरी, नपा स्वास्थ्य अधिकारी के.जी. उपाध्याय, नपा कर्मचारीगण जाकिर भाई भी उपस्थित थे।