
हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सर संघचालक मोहन जी भागवत व नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नेताओं की सोशल मीडिया (फेसबुक) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के विरोध व कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। हिंदू जागरण मंच ने कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया।
दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच सदस्य कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां एसपी मनोज शर्मा को बताया कि अनिरुद्ध दुबे ने प्रोफाइल पर एक फोटो शेयर किया जो कि विथ कांग्रेस के पेज पर पोस्ट किया है। इसमें रावण का चित्र है। इसमें संघ चालक डॉ. मोहन भागवत, बाबा रामदेव व पीएम नरेंद्र मोदी के चित्र पोस्ट किए हैं। दोपहर को इसी मामले को लेकर भाजयुमो ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली में एएसपी अजयप्रतापसिंह को ज्ञापन सौंपा। ओर कहा गया की भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो। इससे हिन्दु समाज की भावनाएं आहत हुई है और साथ ही ज्ञापन में फोटो पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाही करने की मांग की है। इस ज्ञापन को देने हेतु हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय में एक जुट हुए फिर वहां से पेदल नारे लगाते हुए। बीपील चौराहा होते हुए। पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और ज्ञापन प्रस्तुत किया।