
मंदसौर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर वोटर लिस्ट के प्रारूप के प्रकाशन के पहले की गतिविधियों की जानकारी दी है। फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन 26 दिसम्ब र को होना है। दावे आपत्तिया 26 दिसम्बभर से 25 जनवरी तक प्राप्ते की जायेगी। प्राप्तश दावे आपत्तियों को निराकरण 11 फरवरी तक किया जायेगा। डाटाबेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कट्रोल टेबल अपडेशन, पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 18 फरवरी तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को होगा।