
मंदसौर निप्र। पेट्रोल, डिजल, सिलेण्डर और रेेल्वे जैसी मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं के भाव निरतंर बढने व अन्य जरूरत की वस्तुओं की बढती महंगाई के विरूद्ध में युथ कांग्रेस द्वारा सोमवार 11 सितम्बर 2017 को नगर के गांधी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा युथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष सोमिल नाहटा ने बताया कि पेट्रोल डिजल के भाव लगातार बढ़ रहे है जिससे आज आम आदमी की आर्थिक स्थिति बिगढ़ती जा रही है। श्री नाहटा ने कहा कि आज राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थितियॉ भी अनुकूल है इसके बावजूद भी भाव निरंतर बढ़ाये जा रहे है। इसके विरोध में 11 सितम्बर 17 सोमवार को युथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। श्री नाहटा से महंगाई से परेशान हर व्यक्ति से विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होने का अपिल की है।