
मंदसौर। शहर की शिवना नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है। वहां के लोगों ने कई बार नदी के शुद्धिकरण के प्रयास किए है, लेकिन नेताओं के झूठे वादों से वहां के लोग परेशान हो चुके हैं। गंगा को देवी मां की तरह पूजे जाने वाले देश में नदियों की हालत लगातार खराब होती जा रही है। ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी है। जिले की जीवनदायिनी माने जाने वाली शिवना नदी इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रही है। गंदे नालों का पानी नदी में मिलने से नदी ने भी नाले का रूप ले लिया है। दुषित होने से पानी में रहने वाले जीव जंतु भी मर रहे हैं। जिसे देख पर्यावरणविद और शिवना संरक्षण कार्यकर्ता चिंतित है।सामाजिक कार्यकर्ता लगातार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि शिवना नदी में जाने वाले गंदे पानी को रोका जाए। इसे शुद्ध करने के लिए प्रशासन की ओर से उचित सहायता की जाए। उधर जनप्रतिनिधि शिवना शुद्धिकरण का सिर्फ वादा ही करते नजर आ रहे हैं।