
सीतामऊ। समीरपस्थ ग्राम बसई में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में शौर्य यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण की तैयारी करना है। न कि किसी को डराने का उद्देश्य संगठन का है यह बात विहिप के मालवा प्रान्त गौरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा द्वारा बसई ग्राम में आयोजित शौर्य यात्रा के दौरान कही बजरंगदल की शौर्य यात्रा मे करीब एक हजार कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
गांव में पहली बार निकली शौर्य यात्रा को लेकर क्षेत्र के युवाओ में भारी उत्साह देखा गया शौर्य यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रही। इस अवसर पर संघठन मंत्री मोहन राठौर, विभाग मंत्री भगवानदास ज्ञानानी, विभाग समरसता प्रमुख जितेंद राठौर, विभाग संयोजक ईश्वर धाकड़, विभाग धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख ओंकारलाल जोशी, गरोठ जिला संयोजक विनोद प्रजापत, जिला मंत्री शंकरसिंह चौहान,,किशोर मलैया,पंकज मलैया आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नाहरगढ में भी निकली शौर्य यात्रा जगह – जगह स्वागत हुआ
परंपरानुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के द्वारा अम्बिका गार्डन से शौर्य यात्रा डिजे के साथ शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री नानकीया बाग हनुमान मंदिर राठौर समाज धर्मशाला पर पहुंच कर समापन हुआ । शौर्य यात्रा का जगह – जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत हुआ । पुलिस व्यवस्था जगह – जगह उपस्थित होकर मुस्तैद थी। गांव – गांव से युवा बड़ी संख्या मे शौर्य यात्रा मे शामिल थे ।