
गर्मी से भी मिली निजात
मंदसौर। प्री – मानसून की बारिश विगत चार दिनों से लगातार हो नगर में रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर सुकून दिख रहा है। किसानों को उम्मीद है कि इस बार बारिश अच्छी होगी। अब किसान साथ ही यह भी प्रार्थना कर रहे है कि अतिवृष्टि जैसे हालात इस बार नहीं बनें। बुधवार को सुबह से भीषण गर्मी पड़ रही थी हालत यह थे कि बैठे – बैठे ही लोगों के पसीने छूट रहे थे। पंखे, कूलर, एसी भी दम तोड़ते नजर आयें। दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली और 2.30 बजे के बाद काले घने बादल आसमान में छाने लगे ठंडी हवाओें के साथ लगभग 15 से 20 मिनिट अच्छी बारिश हुई। जिसने सारी तपन को खत्म कर दिया और ठंडी हवाआंे के साथ आमजनों को राहत दी।
वहीं दूसरी तरफ किसान प्री – मानसून की अच्छी बारिश को देखते हुए अपने खेतों को तैयार करने के बाद बोवनी की तैयारियों में जुट गए है। मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार मंदसौर में मानसून 20 जून के आस पास दस्तक दे सकता है। कृषि जानकार सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्री – मानसून की बारिश का कोई महत्व नही होता है ना ही किसानों को इस बारिश के आधार पर बोवनी करना चाहिए। किसानों को मानसून के दौरान कम से कम तीन अच्छी बारिश का इंतजार करना चाहिए उसके बाद ही बोवनी करना चाहिए। ताकि मानसून की गति का अंदाजा लग सके और फसलों को कोई नुकसान न हो।