
मंदसौर। मप्र शासन की मुख्यमंत्री बिजली माफी योजना व मुख्यमंत्री सरल बिल योजना के तहत बिल माफी के लिए प्री पंजीयन हेतु मंदसौर विधुत कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ देखी गई हालांकि योजना का लाभ 1 जुलाई से मिलना शुरु होगा ओर इसमे मुख्यमंत्री सम्बल योजना के तहत हुए पंजीयन धारी लाभ ले सकेंगे। विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी के अनुसार 30 जून तक के जितने भी बकाया बिल है उन सभी को माफी योजना का लाभ मिलेगा इसके अलावा मुख्यमंत्री सरल बिल योजना के तहत एक हजार वाट से कम लोड वाले कनेक्शन पर प्रति माह सो वाट की राशि सरकार देगी जिसमे उपभोक्ता को 200 रुपये प्रतिमाह भरना होंगे सारे असंगठित श्रमिक योजना में पंजीयन धारी लाभ ले सकेंगे। जब से योजना की शुरूआत हुई और जैसे जैसे लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है वैसे वैसे विद्युत मंडल के कार्यालय पर लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही है।