
मंदसौर (Mandsaur)। मंदसौर युनिर्वर्सिटी के फार्मेसी विभाग बी.आर.नाहटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी.फार्मेसी अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये “रोजगार के अवसर बढानें के कौशल“ पर एक व्याख्यान करवाया गया। इस व्याख्यान के बारे में जानकारी देते हुये संस्था के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार जैन बताया कि ये व्याख्यान इंदौर से पधारे डॉ विवेक श्रीवास्तव ने दिया जिनके पास फार्मास्युटिकल इन्डस्ट्री और शिक्षण का 17 वर्षो से भी ज्यादा अनुभव है। अपने व्याख्यान में डॉ. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को इन्टरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के दौरान कैसे बात करें, आत्मविश्वास रखे आदि विषयों पर चर्चा की। व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।
विश्वविद्यालय प्रंबधन के कुलपति श्री नरेन्द्र जी नाहटा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राहुल नाहटा, कुलपति डॉ. शेलेन्द्र शर्मा और कुलसचिव प्रो. आशिष पारीख ने सस्ंथा को व्याख्यान आयोजित करने पर बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस व्याख्यान का प्रंबधन सस्ंथा के टी.पी.ओ डॉ. विशाल सोनी ने किया।