
मंदसौर। जिले के गरोठ नगर में सेन्ट्रल बैंक की शाखा में रूपये निकालने गए। एक व्यापारी की जेब से एक अज्ञात बालक 50 हजार रूपये की राशि लेकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोठ नगर में मोटर रिवाईडिंग का कार्य करने वाले नंदकिशोर पाटीदार जो कि बुधवार की प्रातः सेन्ट्रल बैंक की शाखा में डेढ लाख रूपये निकालने के लिए गए थे। उन्होंने काउटर से राशि लेकर जेब में रख ली व काउंटर पर ही अन्य कार्य करने लगे उसी दौरान एक अज्ञात बालक ने उनकी जेब से 50 हजार रूपये निकालकर फरार हो गया। बताया जाता हैं कि बालक सीसीटीवी कैमरों में भी दिखाई दे रहा है। फरियादी के आवेदन पर गरोठ पुलिस ने अज्ञात बालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।