
मंदसौर। ग्राम अफजलपुर में सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे बाईक और बोलेरों की भिड़ंत में बाईक पर सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार बोलेरों और बाईक की भिड़ंत में अफजलपुरा निवासी कैलाश पिता मांगीलाल डांगी 24 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक को परिजन जिला अस्पताल लाए जाहें उसका पीएम कर शव परिजनों सौंप दिया।
भावगढ़ निवासी जाहिद पिता जाखीर पठान उम्र 34 वर्ष की रविवार की शाम सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी। जिसे परिजन तत्काल जिला अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नंदावता निवासी कलाबाई पति बाबुलाल 26 वर्ष ने जहरीली दवा खा ली थी। जिसे गंभीर अवस्था में उपचार हेुतु जिला अस्पताल लाया गया जहॉ महिला का उपचार किया जा रहा है।