
मंदसौर अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव मन्दिर पर सावन माह में होने वाले महाअभिषेक हेतु समिति बनाई जाती हे जिसमे सार्वजनिक बैठक कर और भव्य बनाने हेतु सुझाव लेना चाहिए बनने वाली समिति हेतु अब तक यह हुआ है कि कुछ चुनिंदा लोग बैठक कर अपने अपने लोगो को समिति में सदस्य बना कर प्रेस नोट जारी कर दिया जाता है….?
उक्त विचार सामाजिक कार्यकर्ता नेहिल डांगी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पशुपतिनाथ प्रबंध समिति अध्यक्ष व जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव से आमजन को जोड़ने हेतु अपना सुझाव प्रेषित किया है।
श्री डांगी ने आगे कहा की जिले के सभी समाज प्रमुखों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियो ,पत्रकार सगठनों पदाधिकारियों को सार्वजनिक रूप से आमन्त्रित कर सभी को इस महायज्ञ में शामिल कर आमजन से सुजाव लेकर उन्हें भी जिमेदारी दी जाये जिससे सभी अपने अपने स्तर पर मनोकामना अभिषक का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को अभिषेक में जोड़ सके जिससे मन्दिर का प्रचार प्रसार भी होगा और मनोकामना अभिषेक से आय भी बढ़ेगी ज्यादा संख्या आने से सबको जिमेदारी मिलेगी जिससे आमजन में समिति के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
मेरे इस सुजाव को तत्कालीन कलेक्टर जी के सारस्वत ने लागू किया उस समय रिकार्ड तोड़ श्रदालु शामिल भी हुवे ओर आय भी बढ़ी तो निवेदन है कि इस पर विचार कर सार्वजनिक इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जिमेदारी देकर जोड़ा जावे।